चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए – Chehre se daag hatane ke Upay
सुन्दर दिखना हर किसी की चाहत होती है वो चाहे लड़का हो या लड़की. और अच्छा दिखने के लिए चेहरे के त्वचा बहुत अहम् है Teenagers (किशोरों) के चेहरे पर pimples, फुंसी होना एक आम बात है. हमारे शरीर में उस समय में ह्रामोंस में बदलाव होता है जो pimples होने का कारण है. जिन लड़के और लडकियों की स्किन ऑयली (Oily Skin) होती उन्हें मुहांसे होने की संभावना ज्यादा होती है. उस समय अपने skin की अच्छे से देखभाल करना काफी जरुरी है. नहीं तो ये समस्या और बढ़ जाती है.
हम अपने पिछले लेख में चेहरे से फुंसी मुहांसे कील हटाने के उपाय बता चुके है. जब ये ठीक होते है तो फेस पर उस जगह पर दाग धब्बे रह जाते है. जो दिखने में बहुत ख़राब लगते है. वैसे तो ये दाग समय के साथ हलके पड़ने लगते है पर उसके लिए काफी समय लग जाता है. आपने भी कभी न कभी बाज़ार में इन चेहरे के काले धाग धब्बे के लिए क्रीम और दवा इस्तेमाल जरुर की होगी. हम इस पोस्ट में आपको चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू नुस्खे और उपाय बताएँगे जिनसे आप प्राकृतिक तरीके से ये निशान मिटा पायेंगे.
चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय व नुस्खे हिंदी में
निम्बू रस से दाग मिटाए
दाग मिटने के लिए निम्बू एक कारगर घरेलू उपाय है. निम्बू में कई कई ऐसे गुण होते है जिससे pimple जल्दी सूखने में मदद मिलती है और इसके साथ वहा की सुजन को भी कम करता है. निम्बू रस जीवाणुरोधी होता है जो वह पर किसी भी तरह के बैक्टीरिया पैदा होने से रोकता है.
इस घरेलु नुस्खे में हम सीधा निम्बू रस को दाग धब्बो वाली जगह पर लगा सकते है. 2-3 चमच्च निम्बू रस ले और एक रुई (cotton) को उसमे भिगो के अपने चेहरे पर दाग वाली जगह लगाये और आधा घंटे के लिए ऐसे हे छोड़ दे. हफ्ते में 3-4 बार इस दोहराए.
अंडे की सफेदी
अंडे का सफ़ेद हिस्सा दाग धब्बे हटाने का एक अच्छा घरेलु नुस्खा है. अंडे (egg) के सफ़ेद हिस्से में प्रोटीन और amino acid काफी मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे के गड्डे भरने में मददगार है और त्वचा को और फटने से रोकता है. उसके साथ ही ये काले दाग का रंग हल्का करता है.
जब आप अंडे को तोड़ेंगे तो देखेंगे उसमे सफ़ेद और पीले रंग का होता है. हमको वो पीला हिस्सा सफ़ेद से अलग करना है. अब इस सफ़ेद हिस्से को अपने चेहरे पर निशान वाली जगह फैला ले और सूखने तक कुछ मिनटों तक ऐसे हे लगे रहने दे और फिर हलके गरम पाने से चेहरा धो ले. सप्ताह में 2-3 बारे ये उपचार करे.
- ये भी देखे: गोरा होने के घरेलु नुस्खे क्रीम और तरीके
शहद
शहद बहुत से फायदे के लिए जाना जाता है. ऐसे ही चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए भी एक घरेलू उपाय माना जाता है. 1-2 चमच्च शहद ले और उसे अपने पुरे चेहरे पर लगा ले, ध्यान रहे दाग (scar) वाले हिस्सा भी उसमे आ जाए. 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो ले. इस निशान हटाने का तरीका हफ्ते में 2 से 3 बार करे, जल्द हे असर आपको दिखाई देने लगेगा.
हल्दी
हम सब जानते है हल्दी में कितने लाभकारी गुण पाए जाते है. मुहासो (pimples) से हुए दाग के इलाज के लिए हल्दी एक अच्छा विकल्प है.
2 चमच्च हल्दी और 2 चमच्च दूध लेकर अच्छे से मिला ले. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर निशान वाली हिस्से पर लगाये. 25 मिनट बाद अपना चेहरा धोले. अच्छे परिणाम के लिए दिन में 2 बार ये आयुर्वेदिक नुस्खा करे.
खीरा
खीरा विटामिन और मैग्नीशियम जैसे लाभकारी तत्वों से भरपूर होता है जो हमारे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है आपने कभी न कभी किसी को अपने फेस पर खीरे की स्लाइड लगाये हुए जरुर देखा होगा. हमें बस यही करना है एक ताजा खीरा लेकर उसे छोटे टुकडो में काट ले. और उन खीरे के टुकडो को अपने face पर लगा ले. 30 मिनट बाद चेहरा धो ले.
चेहरे के काले दाग हटाने की क्रीम : Chehre ke Daag ke liye Cream
हमारे ज्यादातर पाठको का एक आम सवाल जो हमारे पास आता है वो है चेहरे के दाग हटाने के लिए क्रीम का नाम बताए। टीवी और अखबारों में हम ढेरो विज्ञापन देखते है जिनके कई ऐसे क्रीम के बारे में बताया जाता है जिनसे हम पिम्पल से हुए दाद धब्बे कुछ ही दिनों में मिटा सकते है। उन्ही में से एक क्रीम जिसका नाम शायद आपने भी सुना है Bajaj Nomarks Cream. ये क्रीम अलोएवेरा और हल्दी जैसे हर्बल ingredients से मिलकर बनी है जिससे ये और असरदार बन जाती है। इस क्रीम से पिम्पल, जले कटे और हर तरह के दाग मिटाए जा सकते है। पहले चेहरा अच्छी तरह धो ले और उसके बाद दाग पर दिन में 2-3 बार क्रीम लगाये।
इस लेख चेहरे के दाग धब्बे हटाने के उपाय : Chehre ke Daag ke liye Cream in Hindi? के बारे में अपने सवाल या सुझाव निचे कमेंट्स में साँझा जरुर करे।
अच्छी जानकारी दी गयी है आपके द्वारा आजकल सब इस समस्या में रहते है धन्यवाद
सर चेचक के पुराने गड्डे ठीक हो सकते है या नही
Mohase thik hone Ki ilaj and dag mithane Ki kirim
Chehare par kale dag dabbe hai or Dana bhi hai esake liye kya karana hoga
Mere chehre re par bahut kalle dag dabhe bahut jada hai Main bahut parishan hu
Kiya aapka chehre ka dag mit gaya keya
sir meane fecial karwaya fecial karwane ke bad mere chahre me jale ke jaisa daag bad gya..
please mujhe btaiye wo kaise thik hoga..
please…..
चेहरे पर फेशियल करवाने से दाग पड़ गये हैं
कैसे ठिक होगें….?
कृपया जरुर बतायें….?
Thanku sir
Accha sujhao diye h
Facial theek hota hai chehre k liye
Hukka ka hissan Mitana hai
Sir mere chehre per chot lag jaane ki bjah se kaale daag pad gaye hain mai bhut pareshan hon aap mujhe bataye main kya karon
Khansi ruk ruk kr ati ha kya aisa kamjori se bhi hota ha to iska kya upay ha ….
Manish raj ji, Khansi ke gahrelu upchar jaanne ke liye is post par jaaye : http://ilajupay.com/sukhi-balgam-wali-khansi-ka-ilaj-dawa-in-hindi/
mera face pimple ka daag ha kyse hataye , pimple nahi ha mere face pr
Kya mere chehre ki daag kaise hatega chot laga hai
mera name Ashish kumar hai mujhe yah janana hai ki akho ke niche kala pad jata hai chahare par gaddhe hote hai unko bharane ke liye upay bataiye aur chehare ko mulayam, gorapan and soffat
Sir mujhe medication reaction kr gyi hai jisse mujhe face pr spots agye hai. plz btaye k wo spots kse thek hoge plz reply
Mere face pae kuch bhi lgane se face pae red jesa hone lgta kuch esa btaye jise side effects na ho
Anita ji, Is post me bataye sab gharelu nuskhe harbal hai jinke side effect nahi hote. Jaisa aapne bataya ki aapke skin jyada sensitive hai, isliye koi bhi nuskha try karne se pahle ek baar skin par dusri jagah lagakar dekh le.
Mere face PE pimples ka gadda daag hai kaise hataee plz btaaeiye
Chehre ke daag hatane ke upay uper diye hain, unhe follow kare
Sir /mam mere legs me bahut jyada black spots hai koi treatment btaye